कहने को भले ही चाइना दुनिया में कालीन और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में नम्बर एक होने का दावा कर रहा हो लेकिन उसे अपने देश में खुल रहे होटल हयात में बिछने वाले कालीन के लिए भारत के आगे हाथ फैलाना पड़ा है ,
दुनिया के सबसे बड़े सेवन स्टार होटल हयात ने अपने बैन कटिंग हाल के लिए भादोही
के कालीन निर्माता उमर एंड संस को १६० फुट लंबे और ११३ फुट चौडे कालीन बनने का आर्डर दिया है जिसको बनाने में इन दिनों १९० बुनकर दिनरात एक कर लगे है , कालीन निर्माता जाबिर अंसारी के अनुसार यह दुनिया में बिछने वाला अब तक का सबसे बड़ा कालीन है ,तेरह शिफ्टों में बन रहे इस कालीन में १०३०६८ गठे है और इसका वजन ७०० किवंटल है और इसकी लागत १५ लाख रुपये है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें