बुधवार, 8 अप्रैल 2009

नेता जी कहिन

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पूर्वांचल में इन दिनों सभी पार्टी के नेताऒ के दौरे हो रहे है और सभी अपने तरकश से जुबानी तीर चला रहे है ,आप भी जानिए किसने किसपे कौन सा तीर चलाया

वर्तमान सरकार आतंकवाद का सामना करने में विफल है
किसान आत्महत्या कर रहे है
जय श्री राम का नारा तभी सार्थक होगा जब राम मन्दिर बन जाएगा
( अडवानी गोरखपुर में )



जिनके पास कोई मुद्दा नही होता वो आतंकवाद को मुद्दा बनते है
जब संसद पे हमला हुआ था तब देश का गृहमंत्री कौन था

(सोनिया ,बांसगाव में )


कुछ लोग धर्म के नाम में कट्टरता फैला रहे है
विमान अपहरण कांड में आतंकवादियो के सामने किसने घुटने टेक दिए
हम गरीबो का विकास करना चाहते है
( राहुल ,महराजगंज में )


सोनिया और उसका दुधमुहा बेटा की हालत खिसयानी बिल्ली वाली है
जो खम्भा नोचने का काम कर रही है
( योगी आदित्य नाथ ,गोरखपुर में )

(


कांग्रेस जब से शासन में है महगाई बढती जा रही है
जनता भाजपा को को विकल्प के रूप में देख रही है
(राजनाथ ,देवरिया में )


लालू और रामविलास फयूज बल्ब है जो रौशनी नही देता
लालू मुलायम को फिर धोखा देगे
( नीतिश कुमार बलिया में )



मनोज तिवारी को वोट देने का और बाकि को मामू बनने का
( संजय दत्त गोरखपुर में मतदाताओ से )


बर्खास्त सिपाही कायर है जो चुप बैठे है
सरकार बदल दो नौकरी वापस मिल जायेगी
(मुलायम ,बलिया में )




क्या काशी की पहचान अब माफिया मुख्तार से होगी
( अशोक सिंघल , गोरखपुर में )


कोई टिप्पणी नहीं: