शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

गरीबों की पीडा...! प्रशासनिक कहर...और मीडिया की चूप्पी !

अपने ज़माने में केन्द्र सरकार में मंत्री रहे मरहूम डॉक्टर सैयद मुहम्मद की देवरिया जिले की सैकडों एकड़ जमीन इन दिनों विवादों के कारण चर्चा में है ! चर्चा काफी तेज है की देवरिया जिला मुख्यालय से करीब १५ कि.मी.दूर छोटी गंडक नदी के किनारे भीखमपुर और बघरा गाँव की ग्राम समाज की उस जमीं पर जहाँ किसानो के फसल लहलहा रहे है ,गरीबों के पट्टे आवंटित है ,पर देवरिया तहसील प्रशासन बड़े ही सुनियोजित तरीके से एक बसपा बिधायक के नजदीकी रिश्तेदार को कब्जा दिलाने के अभियान में जुटा हुआ है !सच से सीधे रूबरू होने यु.पी.लाइव न्यूज़ की टीम जब मौके पर पहुची तो पीडितों ने बताया कि गाँव के गरीब किसानो कि कास्तकारी की जमीनों के साथ-साथ तीन अनुसूचित और तीन मुस्लिम जाति के पट्टेधारकों की जमीं पर प्रशासन नजर गडाये हुए है ! बरहज के बसपा बिधायक और उनके सांसद पिता के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है ! उनके एक रिश्तेदार को जबरिया कब्जा दिलाने के प्रयास मे प्रशासन आए दिन यहाँ लाठी चार्ज तो कभी महिलाओं पर कहर ढा रहा है लेकिन स्थानीय मीडिया की चुप्पी ने हम सबको तोड़ कर रख दिया है !अपने जमीनों के कागजात दिखाते हुए लोगों ने बताया की वर्ष-२००६ मे जिस प्रभारी कानूनगो ने पट्टे की जमीनों के कागजातों मे काटपीट किया था उस पर तत्कालीन जिलाधिकारी एस.वी.एस.रंगाराव ने कार्यवाही करते हुए अनुसूचित जाति एंव जनजाति आयोग को भी पुरे प्रकरण से अवगत कराया था !ग्रामीणों ने पुरे प्रकरण से मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराने की भी बात की !उनका कहना था की बिधायक जी के दबाव मे तहसील प्रशासन ऊपर तक सही सूचना नही भेज रहा है ! यु.पी.लाइव न्यूज़ टीम ने प्रकरण से जुड़े बिधायक से भी उनका पछ लेने की कोसिस की लेकिन उनके मोबाइल स्विच ऑफ़ मिले !सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय का नारा देनेवाली सरकार के एक प्रतिनिधि के कारनामो को देखकर जनता तो हैरान है ! आप भी देखें और सोचें की कैसे मिलेगा इन्हे न्याय.................!

कोई टिप्पणी नहीं: