गोरखपुर में एक बार फ़िर तार तार हुई महिला की इज्जत ,पहले गमला देवी को बाल काट कर गाव से निकल दिया ,अब बुधिया को पंचायत ने बदचलन बना कर उसके मुख में कालिख पोत कर गाव में घुमाया ,इस काम में उसका पति भी शामिल रहा । बहरहाल १५ दिनों में इस तरह की लगातार दूसरी घटना से प्रशासन भी हिल गया और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि ये तुगलकी फरमान सुनाने वाले प्रधानपति और बी डी सी फरार हो गए है जिन्हें पुलिस रताश रही है ।
आख़िर महिला मुख्यमंत्री और महिला राष्ट्रपति ,महिला लोकसभा अध्यक्ष वाले इस देश में महिलाओ के साथ इया तरह बर्ताव क्यो हो रहा है ,क्या कर रही है मायावती ,सोनिया गाँधी ,प्रतिभा पाटिल और मीरा कुमार जैसी महिलाओ की झंडाबरदार , इस बारे में अपनी राय हमें जरुर दे आप चाहे तो इस ब्लॉग पे भी लिख सकते है ,इसके लिए आप हमें अपना मेल एड्रेस हमें भेज दे हम आपको ब्लॉग पे लिखने के लिए निमंत्रण भेजेगे ।
अपना ई मेल एड्रेस फ़ोन। ९५९८०८७८७७ पे या uplive2009@याहू.इन पे भेज दे