बुधवार, 27 मई 2009

क्योकि आप भूल जाते है


बंगाल की शेरनी के नाम से मशहूर हो चुकी ममता बनर्जी अब भारत की रेल मंत्री है ,बंगाल में चुनाव की सफलता के बाद लोगो में उनका कद अचनक बढ़ गया है ,और अब उनका गुड़गान हो रहा है लेकिन कुछ दिनों पहले ही सिंगूर से टाटा को वापस चले जाने के बाद लोगो में यही ममता खलनायक बन गई थी और उनको विकास विरोधी करार दिया गया था ,सिंगूर कांड के बाद ममता के प्रति विरोध करते हुए किसी ने उनको कुछ इस कदर मानते हुए एक फोटो ब्लॉग पे दाल दी थी । चुकी जनता पिछली बातो को भूल जाती है इसलिए हम ममता दीदी के इस फोटो से आपको कुछ याद दिलाना चाहते है ।

आपको याद आया कुछ ?

1 टिप्पणी:

Satyendra PS ने कहा…

देखिए, अगर आप मीडिया की बात कर रहे हैं तो स्पस्ट होना चाहिए कि मीडिया जनता के साथ चलती है। जनता की आवाज लोगों तक पहुंचाती है। जनता जिसके साथ होती है उसका बहुमत होता है। और जिसके पास बहुमत होता है, वह सत्ता में होता है। इसलिए मीडिया उसी का गुणगान करती है जो राजा होता है, सत्ता, ताकत जिसके पास होती है। बहुमत के समर्थन में लिखने पर बहुमत में अखबार पसंद किया जाता है, उसकी बिक्री बढ़ जाती है।