बुधवार, 18 मार्च 2009

वर्दी


जब भी आप पुलिस की चर्चा करते होगे तो
उसकी बुराई ही प्राथमिक होती होगी और
ये तो अक्सर कहा जाता है पुलिस अपनी

वर्दी का ख्याल नही रखती और अक्सर वे
अपनी वर्दी को शर्मसार करते है लेकिन आज
हम आपको दिखाते है एक पुलिस वाले को जो
अपनी वर्दी को किस कदर ,
संभल कर रखता है
इस पुलिस वाले की एक दिन आपात ड्यूटी लग
गई जहा उसे दो दिन रहना था और तुंरत
भी था ,उसने सोचा मोटरसायकिल से ही निकल ले
लेकिन साथ में एक और वर्दी और बन्दूक भी ले
जानी थी और motarsaykal
पे जगह थी नही ,सो उसने अपनी वर्दी को हैंगर
में लटकाया बेल्ट और टोपी पोलीथिन में डालकर
उसे भी हैंगर में लटकाया और हैंगर को अपने पीछे शर्ट में लटकाया बगल में बन्न्दूक और निकल पड़ा ड्यूटी बजाने
भाई वह क्या पुलिस वाला है और हम है की हमेशा बुराई ही करते है

1 टिप्पणी:

KK Yadav ने कहा…

Bahut khub Janab...!!
____________________________________
गणेश शंकर ‘विद्यार्थी‘ की पुण्य तिथि पर मेरा आलेख ''शब्द सृजन की ओर'' पर पढें - गणेश शंकर ‘विद्यार्थी’ का अद्भुत ‘प्रताप’ , और अपनी राय से अवगत कराएँ !!