बुधवार, 14 जनवरी 2009

योगी मुस्करा रहे है.


गोरखपुर के संसद योगी आदित्य नाथ के चेहरे पे इन दिनों एक अजीब मुस्कराहट दिख रही है ,जी हा यह मुस्कराहट मनोज तिवारी के कारन है क्योकि मनोज के मैदान में आ जाने से योगी की विजय लगभग पक्की हो चली है , सांसद के सूत्रों की मने तो मुलायम ने तो मानो योगी जी की जीत का तोहफा ही दे दिया है क्योकि मनोज के लड़ने से जहा उनके प्रतिद्वंदी विनय तिवारी के पंडित वोट बैंक में सेंध लगना तय है वाही राम्भुवल निषाद के न लड़ने से निषाद वोट योगी के पाले में आता दिखाई पड़ रहा है । विजय योगी के नजदीक इसलिए भी दिखाई पड़ रही है की जहा अन्य उम्मीदवार अपनी जातीय गुडा गणित में लगे है वही योगी हिंदुत्व और विकास को मुद्दा बनाकर चुनाव अभियान में लग गए है लगभग हर दिन योगी किसी जनसभा में हिंदुत्व और विकास के मुद्दे पे गरजते बरसते दिखाई पड़ रहे है लेकिन विनय तिवारी के समर्थको की माने तो मनोज को बहरी आदमी होने के कारन यहाँ की जनता नकार रही है और बहन मायावती की सोशल इंजीनियरिंग के आगे योगी का तिलिस्म बिखर जाएगा और रही बात मनोज की तो इस बहने गोरखपुर की जनता मुफ्त में उनका गाना और नाच देख सुन लेगी ।

बरहाल ये तो रही संभावनाओ की बात लेकिन असली ताकत तो जनता को दीखाना है जो फिलहाल चुप है और वो भी मंद मंद मुस्करा रही है .

कोई टिप्पणी नहीं: