रविवार, 4 मार्च 2012

चुनाव परिणाम इस बार सबसे पहले यू.पी. लाईव न्युज पोर्टल पर


उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के परिणामो को इस बार सबसे पहले और सबसे तेज यू.पी. लाईव न्युज पोर्टल पर देखा जायेगा। अब तक लोगो को चुनाव परिणाम के लिये तमाम न्युज टी.वी. चैनलो पर निर्भर होना पड़ता रहा है,और पल पल के बदलते परिणामो को जानने के लिये आपको घर मे टी.वी सेट के आगे चिपके रहने की मजबुरी होती रही है। मगर इस बार आप चलते फिरते कही भी हो अपने लैपटाप पाँमटाप या मोबाईल सेट पर यदी नेट कनेक्ट है तो यू.पी. लाईव न्युज पोर्टल www.uplivenews.in को लाँग इन कर देख सकते है। यू.पी. लाईव न्युज पोर्टल की टीम प्रदेश के हर मतगणना केन्द्र से हर पल की जानकारी पोर्टल पर सबसे पहले देने के लिये मौजुद रहेगे।
यू.पी. लाईव न्युज पोर्टल की काँन्टेन्ट एडिटर नेहा राय ने के अनुसार न्युज पोर्टल की दुनिया मे यह पहली बार होगा कि किसी चुनाव की मतगणना का परिणाम सबसे पहले लोगो को इण्टरनेट के माध्यम से मिलेगा। उन्होने बताया कि यू.पी. लाईव न्युज पोर्टल ने यह पहल खास कर उन लोगो के लिये कि है जो किन्ही कारणो से जो घरो मे बैठकर टी.वी.चैनल पर परिणाम नही देख पायेगे. .यानी आप अपने आँफिस मे हो या सफर मे या विदेश मे और जानना चाहते हो कि आपके विधानसभा मे कौन कितने पानी मे रहा तो सिर्फ लाँगिन करे www.uplivenews.in